Elaichi Benefits: इलाइची से मिलेंगे सेहत को ये 7 बेनिफिट्स

By Editorji News Desk
Published on | Oct 28, 2023

गला ठीक रखे

उबले हुए पानी में इलाइची डालकर पीने से अगर आपको गले में खराश या दर्द है तो उससे राहत मिलेगी.

दांत हेल्दी रखें

इलाइची से मुंह से आने वाली बदबू कम होती है और दांत स्वस्थ्य रहते हैं.

स्ट्रेस कम करे

इलाइची खाने से बॉडी में कोर्टिसोल जमा नहीं हो पाता है और स्ट्रेस कम होता है

ब्लड सर्कुलेशन

इलाइची के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है.

पाचन अच्छा होता है

इलाइची में फाइबर होता है जिससे पाचन सही रहता है और पेट हेल्दी रहता है.

भूख बढ़ाए

अगर आपको अच्छे से भूख नहीं लगती है तो इलाइची खाने से आपकी भूख बढ़ेगी.