इस साल शिमरी फैब्रिक काफी ट्रेंड में रहा. फिर चाहे उसकी साड़ी हो या फिर कोई ड्रेस.
कोई अवॉर्ड फंक्शन हो या इवेंट, या फिर कोई पार्टी, बॉलीवुड स्टार्स को सेक्विन ड्रेस में कई बार देखा गया.
कोऑर्ड सेट इस साल सेलेब्स से लेकर आम लोगों के बीच भी काफी पॉपुलर रहा.
आलिया भट्ट की ओमब्रे साड़ी कितनी वायरल हुई ये तो हमें बताने की ज़रूरत नहीं. इस साल ये काफी ट्रेंड में रही.
एलीगेंट लुक देने वाली ये टिशु साड़ी ने इस साल काफी सुर्खियां बटोरीं. कई सेलेब्स इस तरह की साड़ी में नज़र आए.
इस साल कई सेलेब्स को गोल्डन साड़ी में देखा गया. नीता अंबानी से लेकर रानी मुखर्जी तक भी गोल्डन साड़ी में नज़र आईं.