GQ Men of the Year अवार्ड में बेस्ट ड्रेस्ड सितारे

By Editorji News Desk
Published on | Nov 23, 2023

करण जौहर

करण जौहर को डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला. उन्होंने पार्टी में हरे रंग की चंकी जैकेट पहनी थी

Image Credit: Instagram

अली फजल

एक्टर अली फजल ने इस अवार्ड फंक्शन में बेहद स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारी, उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाला ब्लैक काफ्तान पहना था

Image Credit: Instagram

आलिया भट्ट

मरून ड्रेस में आलिया भट्ट ने अपने लुक से खूब वाहवाही बटोरी. उन्होंने शाहिद और करण जौहर के साथ पोज भी दिये

Image Credit: Instagram

मौनी रॉय

वहीं, मौनी रॉय ने अपने पति के साथ अवार्ड नाइट में एंट्री ली, उन्होंने गोल्डन शिमरी स्टाइलिश गाउन पहना था

शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर भी ऑल व्हाइट लुक में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे

मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड एंड एक्टर मानुषी छिल्लर का भी सिक्विन गाउन लुक में बेहद क्लासी अवतार नजर आया