हर साल 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज़्म डे मनाया जाता है. आइये जानते हैं भारत की हेरिटेज ट्रेनों के बारे में, जिनमें आपका सफर खुशनुमा हो सकता है.
नीलगिरि माउंटेन रेलवे तमिलनाडु में मेट्टुपालयम से ऊटी तक फैला है. ये ट्रेन नीलगिरि माउंटेन रेंजेंस में 16 टनेल और 250 पुलों से होकर गुज़रती है.
इसे टॉय ट्रेन के नाम से जाना जाता है, जो यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित है.
पैलेस ऑन व्हील्स भारत की एक लग्ज़री टूरिस्ट ट्रेन है जो अपनी शाही यात्रा के लिए फेमस है. इस ट्रेन के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर पर स्टॉप्स हैं.
कालका-शिमला रेलवे हरियाणा के कालका शहर को हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन शिमला से जोड़ता है. ये ट्रेन 103 टनल, 800 पुलों से होकर गुज़रती है.
माथेरान हिल रेलवे महाराष्ट्र के नेरल से माथेरान तक की आपकी यात्रा को बेहतरीन एक्सपीरियंस बनाता है.