ड्राई फ्रूट्स एक बेहतरीन स्नैक ऑप्शन है जो आप ट्रेन जर्नी में एन्जॉय कर सकते हैं.
ट्रेन में फल ले जाएं और वहीं पर काटकर सैलेड बनाएं और खाएं.
सफर के दौरान आप बेफिक्र होकर पॉपकॉर्न खा सकते हैं.
ओट्स, ड्राइ फ्रूट्स और शहद से बनी कुकीज़ एक हेल्दी स्नैक हो सकता है.
पैकेट वाले चिप्स की जगह आप केले के चिप्स खा सकते हैं.
मूंगफली घर से भूनकर ले जाएं, ट्रेन में छीलकर खाएं और टाइम पास करें.
ट्रेन में आप चने भी खा सकते हैं, सर्दियों का समय है तो साथ में गुड भी खा सकते हैं.