World Rhino Day 2023: 5 राइनो की प्रजाति के बारे में जानिए

By Editorji News Desk
Published on | Sep 21, 2023

विश्व गैंडा दिवस

हर साल 22 सितंबर को दिन वर्ल्ड राइनो डे मनाया जाता है.

भारतीय वन गैंडा (Indian Rhinoceros)

इसका वैज्ञानिक नाम "Rhinoceros unicornis" है, जो वन गैंडे की एक प्रमुख प्रजाति है. यह भारतीय उपमहाद्वीप के वन्यजीवी जीवन का अहम हिस्सा है.

जावन गैंडा (Javan Rhinoceros)

इसका वैज्ञानिक नाम "Rhinoceros sondaicus" है और यह जावा द्वीपसमूह और बाली द्वीप पर पाया जाता है. यह गैंडों की सबसे छोटी प्रजाति में से एक है.

ब्लैक गैंडा (Black Rhinoceros)

इसका वैज्ञानिक नाम "Diceros bicornis" है और यह अफ्रीका में पाया जाता है. यह गैंडों की अन्य प्रमुख प्रजातियों में से एक है.

व्हाइट गैंडा (White Rhinoceros)

इसका वैज्ञानिक नाम "Ceratotherium simum" है और यह अफ्रीका में पाया जाता है. यह अफ्रीका के सबसे बड़े जीवाणु गैंडों में से एक है.

उत्तरी वन गैंडा (Sumatran Rhinoceros)

इसका वैज्ञानिक नाम "Dicerorhinus sumatrensis" है और यह दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है. यह गैंडों की सबसे छोटी प्रजाति है और काफी गायब हो रही है.