हाथी भी लगाते हैं सनस्क्रीन, जानें दिलचस्प बातें

By Editorji News Desk
Published on | Aug 12, 2023

वर्ल्ड एलिफेंट डे

हर साल 12 अगस्त को वर्ल्ड एलिफेंट डे मनाया जाता है. आइये इस दिन पर हाथियों से जुड़ कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.

हाथी की प्रजाती

हाथियों की 3 प्रजातियां होती हैं. अफ़्रीकी सवाना हाथी, अफ़्रीकी वन हाथी और एशियाई हाथी.

हाथी का वज़न

हाथी दुनिया का सबसे बड़ा लैंड एनिमल है. जिसका वज़न 3000, से 7500 हज़ार हो सकता है.

हाथी की उम्र

हाथी के दांत हमेशा बड़े होते रहते हैं. हाथी के जितने विशाल दांत होंगे हाथी की उम्र उतनी ही ज़्यादा होगी.

हाथी के दांत

अफ्रीका के मेल-फीमेल दोनों हाथियों के दांत होते हैं लेकिन एशिया के लिए मेल हाथी के ही दांत होते हैं.

कितना खाते हैं हाथी

हाथी दिन के 12 से 18 घंटे घास, पौधे और फल वगैरह खाने में बिता देते हैं.

1 टन मल जनरेट

एक हाथी एक हफ्ते में लगभग 1 टन मल जनरेट करता है, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखता है.

हाथियों की सनस्क्रीन

हाथी नदी में नहाने के बाद अपने शरीर पर मिट्टी लगा लेते है जिससे उनकी स्किन सूरज से जलने से बचती है.

घूमने के लिए जगहें