हर साल 12 अगस्त को वर्ल्ड एलिफेंट डे मनाया जाता है. आइये इस दिन पर हाथियों से जुड़ कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.
हाथियों की 3 प्रजातियां होती हैं. अफ़्रीकी सवाना हाथी, अफ़्रीकी वन हाथी और एशियाई हाथी.
हाथी दुनिया का सबसे बड़ा लैंड एनिमल है. जिसका वज़न 3000, से 7500 हज़ार हो सकता है.
हाथी के दांत हमेशा बड़े होते रहते हैं. हाथी के जितने विशाल दांत होंगे हाथी की उम्र उतनी ही ज़्यादा होगी.
अफ्रीका के मेल-फीमेल दोनों हाथियों के दांत होते हैं लेकिन एशिया के लिए मेल हाथी के ही दांत होते हैं.
हाथी दिन के 12 से 18 घंटे घास, पौधे और फल वगैरह खाने में बिता देते हैं.
एक हाथी एक हफ्ते में लगभग 1 टन मल जनरेट करता है, जो मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखता है.
हाथी नदी में नहाने के बाद अपने शरीर पर मिट्टी लगा लेते है जिससे उनकी स्किन सूरज से जलने से बचती है.