हर साल 9 अक्टूबर को वर्ल्ड पोस्ट डे मनाया जाता है. आइये इस दिन भारतीय डाक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं.
ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में साल 1774 में भारत का पहला डाकघर स्थापित किया था.
उस समय डाकघर ने प्रति 10 मील पर दो आने की फीस चार्ज की थी.
साल 1880 में भारत में मनी ऑर्डर सिस्टम शुरू हुआ था. और स्पीड पोस्ट की शुरूआत 1986 में हुई थी.
दुनिया की पहली आधिकारिक एयरमेल उड़ान 18 फरवरी, 1911 को भारत से शुरू हुई थी.
स्वतंत्र भारत का पहला आधिकारिक डाक टिकट 21 नवंबर, 1947 को जारी किया गया था. नए डाक टिकट में भारतीय ध्वज के साथ 'जय हिंद' लिखा गया था.
आजादी के समय पूरे भारत में 23,344 पोस्ट ऑफिस थे और अब भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क है.