World Post Day 2023: भारतीय डाक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

By Editorji News Desk
Published on | Oct 09, 2023

वर्ल्ड पोस्ट डे

हर साल 9 अक्टूबर को वर्ल्ड पोस्ट डे मनाया जाता है. आइये इस दिन भारतीय डाक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं.

पहला डाकघर

ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में साल 1774 में भारत का पहला डाकघर स्थापित किया था.

दो आने की फीस

उस समय डाकघर ने प्रति 10 मील पर दो आने की फीस चार्ज की थी.

मनी ऑर्डर

साल 1880 में भारत में मनी ऑर्डर सिस्टम शुरू हुआ था. और स्पीड पोस्ट की शुरूआत 1986 में हुई थी.

एयरमेल उड़ान

दुनिया की पहली आधिकारिक एयरमेल उड़ान 18 फरवरी, 1911 को भारत से शुरू हुई थी.

Image Credit: India Post

डाक टिकट

स्वतंत्र भारत का पहला आधिकारिक डाक टिकट 21 नवंबर, 1947 को जारी किया गया था. नए डाक टिकट में भारतीय ध्वज के साथ 'जय हिंद' लिखा गया था.

Image Credit: India Post

सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क

आजादी के समय पूरे भारत में 23,344 पोस्ट ऑफिस थे और अब भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा पोस्टल नेटवर्क है.

भारतीय हेरिटेज ट्रेन