Winter Snowfall: 8 जगहों पर सस्ते में लें बर्फबारी के मज़े

By Editorji News Desk
Published on | Nov 14, 2023

विंटर ट्रैवल

दिल्ली के आसपास की कुछ बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशंस जो स्नोफॉल के लिए बेस्ट हैं. आइये जानते हैं.

शिमला और मनाली

शिमला का पॉपुलर मॉल रोड बर्फ और मनाली से सिर्फ 51 किलोमीटर दूर पर बने रोहतांग पास में मज़ेदार स्नो एक्टिविटीज़ एंजॉय कर सकते हैं. 

मसूरी

उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी एक बार सर्दियों में ज़रूर जाएं. एक लॉन्ग रोड ट्रिप से इस डेस्टिनेशन को कवर कर सकते हैं.

धर्मशाला और मैक्लोडगंज

हिमाचल में सुंदर बर्फीले पहाड़ों का आनंद लेते हुए गर्मागरम थुकपा का भी लुत्फ उठाएं. यहां आप मठों, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियन और शिवा कैफे घूम सकते हैं.

डलहौज़ी और खज्जियार

भारत का स्विट्ज़रलैंड कहा जाने वाला खज्जियार स्कीइंग और दूसरी स्नो एक्टिविटीज़ के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

ऑली

ऑफबीट डेस्टिनेशन जाना चाहते हैं तो ऑली का प्लान बना लीजिए. स्नो फॉल का लुत्फ उठाने के लिए स्वर्ग जैसी दिखने वाली इस जगह पर ज़रूर जाएं.

विंटर ग्लो