Winter Skin: सर्दियों में चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Nov 08, 2023

झुर्रियों को करता है कम

सर्दियों में स्किन का बेस्ट फ्रेंड है नारियल तेल. पिगमेंटशन या झुर्रियों जैसे एजिंग के निशान को दूर करने में मदद करता है.

स्किन डैमेज से बचाव

नारियल तेल शुष्क हवाओं से होने वाले स्किन डैमेज को बचाने में मददगार है.

कैसे लगाएं

दो चम्म्च नारियल तेल में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इससे झुर्रियों की समस्या खत्म हो सकती है.

ड्राई स्किन

अगर आपकी स्किन एक्स्ट्रीम ड्राई है तो आप कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल तेल में मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें, इससे चेहरे पर नमी बनी रहेगी.

स्क्रब

एक चम्मच नारियल तेल में आधा चम्मच कॉफी मिलाकर फेस पर स्क्रब करें. इससे डेड स्किन साफ हो जाएगी और फेस ड्राई भी नहीं होगा.

सोने से पहले

रात में सोने से पहले नारियल तेल की मसाज करके सोएं. इससे स्किन अच्छे से रिपेयर होगी और हाईड्रेशन बना रहेगा.

एंटी एजिंग

एंटी एजिंग की परेशानियों से निपटने के लिए नारियल तेल में एपल साइडर विनेगर की कुछ बूंदे मिलाकर मसाज करें