हाइड्रा फेशियल एक तरह का फेशियल ट्रीटमेंट है जिसे डर्मटोलॉजिस्ट्स और स्किनकेयर प्रोफेशनल्स द्वारा किया जाता है.
इस ट्रीटमेंट में स्किन को साफ किया जाता है और कई तरह के पोषक तत्वों से भरा जाता है.
पहले स्टेप में त्वचा को एक खास क्लीन्ज़र से साफ़ किया जाता है जिससे सारी गन्दगी और तेल हटा दिए जाते हैं.
दूसरे स्टेप में एक एक्सफोलिएटिंग सीरम का इस्तेमाल किया जाता है जो डेड स्किन सेल्स को हटा कर स्किन को मुलायम बनाता है.
तीसरे स्टेप में स्किन को साफ़ करने के लिए एक वैक्यूम-जैसे उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है जो ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटा देता है.
चौथे स्टेप में एक सीरम स्किन पर लगाया जाता है जो त्वचा को पोषण देता है और उसे चमकदार बनाने में मदद करता है.