Hydra Facial: क्या है हाइड्रा फेशियल और उसके 4 स्टेप

By Editorji News Desk
Published on | Nov 04, 2023

हाइड्रा फेशियल

हाइड्रा फेशियल एक तरह का फेशियल ट्रीटमेंट है जिसे डर्मटोलॉजिस्ट्स और स्किनकेयर प्रोफेशनल्स द्वारा किया जाता है.

फेशियल ट्रीटमेंट

इस ट्रीटमेंट में स्किन को साफ किया जाता है और कई तरह के पोषक तत्वों से भरा जाता है.

क्लींजिंग

पहले स्टेप में त्वचा को एक खास क्लीन्ज़र से साफ़ किया जाता है जिससे सारी गन्दगी और तेल हटा दिए जाते हैं.

एक्सफोलिएशन

दूसरे स्टेप में एक एक्सफोलिएटिंग सीरम का इस्तेमाल किया जाता है जो डेड स्किन सेल्स को हटा कर स्किन को मुलायम बनाता है.

एक्सट्रैक्शन

तीसरे स्टेप में स्किन को साफ़ करने के लिए एक वैक्यूम-जैसे उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है जो ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटा देता है.

हाइड्रेशन

चौथे स्टेप में एक सीरम स्किन पर लगाया जाता है जो त्वचा को पोषण देता है और उसे चमकदार बनाने में मदद करता है.