Ice Water: गर्मी में न पीएं बर्फ का पानी, हो सकते हैं ये 7 नुकसान

By Editorji News Desk
Published on | Apr 21, 2024

बर्फ का पानी पीने के नुकसान

गर्मी के मौसम में क्या आप भी बर्फ का पानी पीते हैं? यह एक गलत आदत है. पानी में बर्फ डालकर पीने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं.

दांतों से जुड़ी समस्या

पानी में बर्फ डालकर पीने से दांतों की सेंसिटिविटी बढ़ सकती है. यही नहीं, कुछ लोगों के दांतों में दर्द भी हो सकता है.

लो बॉडी टेंपरेचर

अगर आप बहुत अधिक मात्रा में बर्फ का पानी पीते हैं, तो यह शरीर के तापमान को गिरा सकता है, जिससे शिवरिंग और थकान की समस्या हो सकती है.

फैट बर्न में परेशानी 

ठंडा पानी पीने से बॉडी में स्टोर फैट को बर्न करने में परेशानी आ सकती है, जिससे वेट लॉस आसानी से नहीं होता है. 

सिरदर्द का बढ़ना

बहुत ठंडा पानी पीने से गले में ब्लड वेसेल्स ठंडे हो जाते हैं, जिसके कारण कुछ देर के लिए सिर दर्द या ब्रेन फ्रीज हो सकता है.

डाइजेशन से जुड़ी समस्या

बर्फ का पानी पीने के बाद पेट में परेशानी हो सकती है. ठंडा पानी कुछ समय के लिए डाइजेस्टिव प्रोसेस को स्लो कर सकता है. 

गले में जलन

ज्यादा बर्फ का पानी पीने से गले में जलन हो सकती है. खासतौर पर अगर आपको टॉन्सिलाइटिस या गले में खराश जैसी समस्याएं हो. 

न्यूरोलॉजिकल इफेक्ट

बर्फ का पानी पीने से आपके शरीर के न्यूरोलॉजिकल सिस्टम पर असर पड़ सकता है, जिससे शरीर में आंतरिक संतुलन बिगड़ सकता है.