Mango: आम को भिगोकर क्यों खाना चाहिए?

By Editorji News Desk
Published on | Jun 03, 2024

आम को क्यों भिगोना चाहिए?

गर्मी के मौसम की सबसे अच्छी बात यह है कि इस सीज़न में आम खाने को मिलता है. क्या आप जानते हैं कि आम भिगोकर क्यों खाना चाहिए? चलिए जानते हैं इसका कारण.

तासीर हो जाती है ठंडी

आम की तासीर गर्म होती है. इसे भिगोकर खाने से इसकी तासीर ठंडी हो जाती है, जिससे शरीर में गर्मी नहीं बढ़ती है.

फाइटिक एसिड से छुटकारा

आम में फाइटिक एसिड और अन्य एंटी-न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो भिगोने से कम हो जाते हैं, जिससे आम को पचाने में मदद मिलती है.

हट जाते हैं केमिकल्स

आम को भिगोकर रखने से इस पर मौजूद केमिकल और गंदगी साफ हो जाती है. इसलिए हमेशा आम को भिगोने के बाद ही खाएं.

नहीं होती एलर्जी

कुछ लोगों को आम से एलर्जी हो सकती है. ऐसे में आम को भिगोकर खाने से एलर्जी होने की संभावना कम हो सकती है.

फाइटोकेमिकल्स से बचाव

आम में फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं. इन केमिकल्स की कंसंट्रेशन को कम करने के लिए आम को भिगोना चाहिए.

पिंपल्स नहीं होंगे

कुछ लोगों को आम खाने के बाद पिंपल्स हो जाते है. यह समस्या न हो, इसके लिए आम को पहले भिगो लें.