जानें नदी में सिक्के क्यों फेंकते हैं

By Editorji News Desk
Published on | Jan 16, 2024

सिक्के फेंकने की परंपरा

भारतीय परंपरा में नदी में सिक्के फेंकना आम बात है, खासकर धार्मिक स्थलों पर. चलिए जानते हैं नदीं में सिक्के फेंकने का कारण.

प्राचीन रिवाज

पहले के समय में तांबे के सिक्कों का चलन था. उस समय नदी में तांबे के सिक्के फेंके जाते थे.

यह है वैज्ञानिक कारण

यह बात हम सभी जानते हैं कि तांबा पानी को शुद्ध करता है. इसलिए पहले के समय में पानी को साफ करने के लिए नदी में तांबे के सिक्के फेंकने का रिवाज था.

इस किताब में है जिक्र

लाल किताब में भी बताया गया है कि पितरों को खुश करने के लिए बहते पानी में तांबे डालने से फायदा हो सकता है.

आस्था से है जुड़ाव

नदी में सिक्के फेंकने का एक कारण आस्था भी है.

सूर्य का धातु

तांबा सूर्य का धातु है. इसलिए शुभ कामों में तांबे का इस्तेमाल किया जाता है.

दान

नदी में सिक्का फेंकने को दान के रूप में भी देखा जाता है.