Hack: गर्मी में भी खा सकेंगे मटर की सब्जी, जानें स्टोर करने का तरीका

By Editorji News Desk
Published on | Jan 15, 2024

मटर स्टोर करने का तरीका

आप केवल सर्दी ही नहीं बल्कि गर्मी में भी मटर खा सकते हैं, बस आपको इन्हें स्टोर करने का तरीका पता होना चाहिए.

पानी उबालें

सबसे पहले पैन में पानी को उबालकर इसमें 1 बड़ा चम्मच नमक, 2 चम्मच चीनी और 1 चुटकी बेकिंग सोडा डालें.

पानी में हरी मटर डालें

अब उबलते पानी में 2 मिनट के लिए हरी मटर को पकने दें.

बर्फ के पानी में डालें

इसके बाद हरी मटर को तुरंत बर्फ के पानी में डाल दें.

हरी मटर को सुखाएं

अब हरी मटर को अच्छे से सुखा लें, ताकि यह आपस में चिपके नहीं.

जिप बैग में स्टोर करें

इन सुखी हरी मटर को एक जिप बैग में स्टोर करके फ्रिजर में रख दें.

साल भर करें मटर का इस्तेमाल

मटर को इस तरह से स्टोर करने से यह खराब नहीं होती हैं. आप इन मटर का इस्तेमाल साल भर कर सकते हैं.