Weight Loss: 6 तरीकों से Ashish Chanchlani ने घटाया 15 किलो वजन

By Editorji News Desk
Published on | Feb 11, 2024

आशीष चंचलानी का ट्रांसफॉर्फमेशन

फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी आजकल आपने वेट लॉस की जर्नी को लेकर काफी चर्चा में हैं. आइये जानते हैं कि उन्होंने 4 महीने में 15 किलो वजन कैसे कम किया.

Image Credit: Instagram

4 घंटे वर्कआउट

आशीष चंचलानी दिन में 4 घंटे वर्कआउट करते हैं. वर्कआउट में वह लेग डे कभी मिस नहीं करते हैं.

Image Credit: Instagram

क्या प्रैक्टिस करते हैं?

इसके अलावा, आशीष बॉक्सिंग और बैटल रोप की प्रैक्टिस भी करते है.

Image Credit: Instagram

प्रोटीन खाते हैं

वेट लॉस के लिए वह अपनी डायट में प्रोटीन से भरपूर चीजें खाते हैं. प्रोटीन मसल्स को बिल्ड करने में मदद करता है.

Image Credit: Instagram

फाइबर खाते हैं

इसके साथ ही वे फाइबर भी खाते हैं. फाइबर खाने को आसानी से पचाने में मदद करता है, जिससे वजन नहीं बढ़ता है.

Image Credit: Instagram

कार्डियो में क्या करते हैं?

आशीष के पसंदीदा कार्डियो वर्कआउट में साइकिल चलाना और दौड़ना शामिल है.

Image Credit: Instagram

छोटे पोर्शन

वह एक साथ खाना नहीं खाते बल्कि आशीष समय-समय पर छोटे-छोटे पोर्शन खाते हैं.

Image Credit: Instagram