Weight Loss: वजन कम करने के लिए 5 तरह से खाएं आंवला

By Editorji News Desk
Published on | Dec 24, 2023

वजन कम करने के लिए आंवला

वजन कम करना चाह रहे हैं तो अपनी डायट में आंवला शामिल कर सकते हैं. आइये जानते हैं कि आंवला कैसे खाया जा सकता है.

आंवला जूस

सुबह के समय खाली पेट आंवला जूस पीना वजन काम करने में मदद करता है. इसके लिए आंवला को धो कर उसका रस निकल लें और पानी के साथ मिक्स करके पीयें.

आंवला चूर्ण

आंवला चूर्ण बनाने के लिए आंवले को सूखाकर पाउडर बना लें और इसे थोड़े से गुड़ या शहद के साथ ले सकते हैं.

आंवला का मुरब्बा

आंवला का मुरब्बा भी एक टेस्टी और नुट्रिशयस ऑप्शन है. मगर ध्यान रहे कि इसमें अधिक मात्रा में शुगर ना हो.

Image Credit: Instagram

आंवला की सब्ज़ी

आंवला की सब्ज़ी बनाकर भी खाया जा सकता है. इसके लिए आंवला को छीलकर काट लें और इसे मसालों के साथ पकाएं.

आंवला की सलाद

आंवला को सलाद में डालकर खाया जा सकता है. इसमें और भी सब्ज़ियों को शामिल करके एक हेल्दी सलाद तैयार किया जा सकता है.

टिप

ध्यान रहे कि वजन कम करने के लिए आंवले का सेवन को बैलेंस्ड डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज के साथ करें.