Weight Loss: वजन कम करने के लिए ऐसे पीएं चिया सीड वॉटर

By Editorji News Desk
Published on | Jan 07, 2024

वेट लॉस के लिए चिया सीड

वेट लॉस के लिए चिया सीड वॉटर पी सकते हैं. यहां कुछ टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप चिया सीड वॉटर को वेट लॉस जर्नी में शामिल कर सकते हैं.

दिन में पानी पिएं

चिया सीड वॉटर को सुबह या दोपहर के समय पीएं. पानी पीने से पहले चिया सीड्स को पानी में भिगोकर रखें.

नींबू डालें

चिया सीड वॉटर में थोड़ा-सा फ्रेश लेमन जूस डालें. लेमन मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है और डाइजेशन को इम्प्रूव करता है.

हनी का इस्तेमाल करें

अगर आप चाहते हैं तो चिया सीड वॉटर में थोड़ा-सा शहद मिला सकते हैं. हनी नेचुरल स्वीटनर है और मेटाबोलिज्म को भी बूस्ट करता है.

फिजिकल एक्टिविटी

चिया सीड वॉटर को वेट लोस के प्रोग्राम के साथ कंबाइन करें. रेगुलर फिजिकल एक्टिविटी भी जरुरी है.

फाइबर-रिच डायट

चिया सीड्स में फाइबर ज्यादा होते हैं जो आपको फुल फील कराने में मदद करते हैं. इससे आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं.

पोर्शन कंट्रोल

चिया सीड वॉटर को भी पोर्शन कंट्रोल के साथ पीएं. ज्यादा मात्रा में नहीं धीरे-धीरे शुरुआत करें.