Weight Loss Dal: वजन कम करने में मदद करेंगी 6 दालें

By Editorji News Desk
Published on | Nov 21, 2023

वजन कम करेंगी दालें

वजन काम करने के लिए कुछ दाल हैं जो कम कैलोरी हाई प्रोटीन और फाइबर कंटेंट के साथ आती हैं. आइये देखें कौन-सी दालें वजन कम करने के लिए खाई जा सकती हैं.

मूंग दाल

मूंग दाल में प्रोटीन और फाइबर ज़्यादा होता है जो वजन कम करने में मदद करता है.

मसूर दाल

मसूर दाल भी प्रोटीन-रिच है और इसमें फाइबर भी होता है जो आपको लंबे समय तक भरपेट महसूस कराने में मदद करता है.

चना दाल

चना दाल भी हाई प्रोटीन कंटेंट के साथ आती है और इसको रेगुलर खाने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है.

अरहर दाल

अरहर यानि तूर दाल में प्रोटीन और फाइबर दोनों होते हैं जिससे आपका मेटाबोलिज्म बूस्ट होता है.

उडद दाल

उडद दाल में प्रोटीन और आयरन मौजूद होता है जो एनर्जी प्रोवाइड करता है और वजन कम करने में मदद करता है.

साबुत मसूर

साबुत मसूर में भी प्रोटीन और फाइबर होता है जो वेट लॉस जर्नी में आपका सहायक हो सकता है.