आलसी लोगों के लिए सर्दी में सुबह जल्दी उठने के 7 टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Dec 08, 2023

रूम गर्म रखें

रूम को थोड़ा गर्म रखें ताकि सुबह उठते वक़्त ठंड से बचा जा सके और आपको बेड से बाहर आने में मुश्किल ना हो.

अलार्म क्लॉक दूर रखें

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल अलार्म के लिए करते हैं तो उसे बेड से दूर रखें ताकि आपको उठते वक़्त उठने के लिए बेड से बाहर उतरना पड़े.

रेगुलर स्लीप शेड्यूल

अपने स्लीपिंग शेड्यूल को रेगुलर बनाएं. हर दिन एक समय पर सोना और एक समय पर उठना आपके बॉडी क्लॉक को रेगुलेट करेगा.

नेचुरल लाइट एक्सपोज़र

सुबह उठने के बाद कुछ देर तक नेचुरल लाइट में रहें. यह आपको फ्रेश और एक्टिव महसूस कराने में मदद करेगा.

स्ट्रेस कम करें

स्ट्रेस को कंट्रोल करें. स्ट्रेस से बचने के लिए मेडिटेशन और डीप ब्रीथिंग एक्सरसाइज करें.

गर्म कपड़े पहनें

अगर आपको ठंड ज्यादा महसूस होती है तो सर्दियों में गर्म कपड़े पहनकर सोएं ताकि सुबह उठकर ठंड से बचा जा सके.

हेल्दी डायट मेन्टेन करें

हेल्दी डायट का सेवन करें क्योंकि सही पोषक आपको एनर्जी प्रोवाइड करेगी जिससे आप सुबह जल्दी उठ पाएंगे.