चेहरा खराब नहीं करना तो Vitamin E कैप्सूल लगाते समय रखें ये ध्यान

By Editorji News Desk
Published on | Jan 23, 2024

विटामिन ई से नुकसान

विटामिन ई कैप्सूल को चेहरे पर लगाने से वैसे तो कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन कुछ लोगों को इससे एलर्जिक रिएक्शंस हो सकते हैं.

सेंसिटिव स्किन

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको एलर्जी हैं तो आपको इन कैप्सूल्स का इस्तेमाल इन बातों का ध्यान में रखके ही करना चाहिए.

पैच टेस्ट

पहले एक छोटे हिस्सा पर टेस्ट करें. कुछ ड्रॉप्स या जेल को अपनी जॉ लाइन पर लगाकर देखें. अगर कोई रिएक्शन नहीं होता है तो ही इसे यूज़ करें.

मिनिमल यूज़

विटामिन ई कैप्सूल को हमेशा कम क्वांटिटी में इस्तेमाल करें. ज्यादा लगाने से स्किन इर्रिटेशन हो सकती है.

साफ कैप्सूल्स

कैप्सूल को यूज़ करने से पहले ध्यान रखें कि वो साफ़ हो. आप उसे एक स्टेरिलाइज्ड नीडल से भी खोल सकते हैं.

डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें

विटामिन ई लगाने के बाद अगर आपको लगता है कि आपकी स्किन पर कोई रिएक्शन हो रहा है तो तुरंत एक डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट करें.