बालों पर विटामिन ई कैप्सूल्स का इस्तेमाल करने से बाल मुलायम, चमकदार व हेल्दी दिखते हैं. विटामिन ई के कैप्सूल बालों पर लगाने के लिए 6 स्टेप्स फॉलो करें
एक कटोरी में 2-3 विटामिन ई के कैप्सूल्स तोड़ लें. कैप्सूल्स से निकलने वाला ऑयल डायरेक्टली बालो में लगा सकते हैं.
कैप्सूल्स के ऑयल को थोड़ा-सा कोकोनट ऑयल या ओलिव ऑयल के साथ मिक्स करें. इससे कैप्सूल के ऑयल को बालों में लगाने में आसानी होगी.
बालों को डिवाइड करें और हल्का सा ऑयल मिक्सचर लेकर स्कैल्प पर लगाएं. ध्यान रहें बालों के रूट्स से लेकर बालों के टिप्स तक लगाएं.
अब अपनी उंग्लियों का इस्तेमाल करके जेंटली मसाज करें. इससे ऑयल अच्छे से अब्सॉर्ब होगा और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ेगा.
विटामिन ई ऑयल को रातभर बालों में छोड़ दें ताकि वो अच्छे से अब्सॉर्ब हो सके और बालों को न्यूट्रिशन मिलें.
सुबह अपने बालों को माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके धो लें. इससे बाल साफ़ होंगे और ऑयल भी निकल जायेगा.