न्यू ब्राइड्स अपनी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाये रखने के लिए विटामिन ई कैप्सूल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. आइये जानते हैं कैसे
विटामिन ई की कैप्सूल को तोड़कर उसका ऑयल निकालें और रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और रातभर रहने दें.
स्ट्रेच मार्क्स या स्कार्स पर विटामिन ई ऑयल लगाने से उनकी अपीयरेंस में सुधार हो सकता है.
ड्राई लिप्स को सही करने और सॉफ्ट बनाने के लिए विटामिन ई ऑयल को डायरेक्टली लिप्स पर लगाएं.
आप अपने रेगुलर मॉइस्चराइजर में भी थोड़ा-सा विटामिन ई ऑयल मिलाकर लगा सकती हैं.
विटामिन ई ऑयल को हनी के साथ मिलाकर फेस मास्क बनाएं. इसे हफ्ते में एक बार लगाने से स्किन को नरिश्मेंट मिलेगी.
आंखों के नीचे के काले घेरे कम करने के लिए विटामिन ई ऑयल से जेंटली मसाज करें.