Vitamin Deficiency: इन 5 विटामिन की कमी से फील होती है थकान

By Editorji News Desk
Published on | Oct 31, 2023

इनकी वजह से हर वक्त थकान

हर वक्त सुस्ती और थकावट महसूस करने से रोज के काम पर असर पड़ता है. ऐसा शरीर में इन 5 विटामिन्स की कमी की वजह से हो सकता है.

विटामिन B12

विटामिन B12 की कमी से शरीर में ब्लड सेल्स नहीं बन पाते हैं, जिससे हर समय थकान लगती है. डाइट में फैट वाली मछली, मीट, अंडे और साबुत अनाज शामिल करें.

विटामिन C

विटामिन C की कमी का पहला लक्षण जरूरत से अधिक थकान महसूस होना है. इसीलिए कीवी, अनानास, पपीता, स्ट्रॉबेरी जैसे खट्टे फल जरूर खाइये.

विटामिन D

दांतों और हड्डियों के लिए विटामिन डी बहुत जरूरी होता है. धूप के अलावा, सालमन मछली, कॉड लिवर ऑयल, अंडे की जर्दी, मशरूम और फोर्टिफाइड फूड्स खाइये.

आयरन

टिशूज और अंगों तक ऑक्सीजन सप्लाई के लिए RBC की बहुत ज़रूरत होती है. आयरन की कमी पूरी करने के लिए आप पालक, चुकंदर, सेब जैसे आयरन वाली चीजें खाएं.

कैल्शियम

शरीर में कैल्शियम की कमी से हड्डियों में दर्द रहता है और शरीर में अकड़न महसूस होती है. कैल्शियम की पूर्ति के लिए दूध से बनी चीज़ों को डायट में लें