Mushroom benefits: विटामिन D का पावरहाउस है मशरूम

By Editorji News Desk
Published on | Oct 29, 2023

मशरूम खाने के फायदे

स्वाद के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर है मशरूम. आइए जानते हैं कि आपको अपनी डेली डाइट में मशरूम क्यों शामिल करना चाहिए

विटामिन D का बेहतरीन स्रोत

विटामिन D बहुत कम सब्जियों में पाया जाता है और मशरूम इनमें से एक है.

विटामिन D की जरूरत पूरी

रोज मशरूम खाने से शरीर में एक दिन की विटामिन D की जरूरी मात्रा पूरी हो जाती है.

इनमें सबसे अधिक विटामिन D

सफेद और पोर्टेबेला मशरूम में विटामिन D अच्छी मात्रा में होता है

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर

इसमें मौजूद सेलेनियम एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है. ये बॉडी को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है

कैलोरी बेहद कम

मशरूम में कैलोरी बहुत कम होती है. 5 सफेद मशरूम या एक पूरे पोर्टेबेला मशरूम में केवल 20 कैलोरी होती है.

ओवर इटिंग से बचाता है

इसे खाने से पेट भरा रहता है और जल्दी भूख नहीं लगती है जिससे आप जंक फूड और ओवरइटिंग से बच जाते हैं.

अखरोट के फायदे