Unique Rakhi Ideas: भाई के लिए अनोखी राखी के 6 आइडिया

By Editorji News Desk
Published on | Aug 22, 2023

पॉम-पॉम राखी

इस बार अपने भाई की कलाई में पॉम-पॉम राखी बांध सकते हैं. ये बहुत ही सिंपल और सुंदर लगती है.

Image Credit: Instagram

रेसिन राखी

रेसिन से कुछ फूलों को प्रिसर्व करवाकर अपने भाई के नाम की राखी बनवा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

सीड राखी

इको फ्रेंडली राखी ढूंढ रहे हैं तो सीड राखी ला सकते हैं. बाद में बीज को बोकर पौधा लगा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

फोटो राखी

फोटो का ज़माना है, राखी पर अपने भाई की फोटो लगवा सकते हैं.

Image Credit: Instagram

क्ले राखी

कुछ अलग और इको फ्रेंडली राखी की तलाश में हैं तो क्ले राखी चुन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

बुनी हुई राखी

ऊन या क्रोशिया से बनी हुई राखी भी आप अपने भाई की कलाई पर बांध सकते हैं.

Image Credit: Instagram