रक्षा बंधन के दिन अपने भाई या बहन को सरप्राइज़ देना चाहते हैं तो ये रहे आपके लिए कुछ आइडियाज़.
अपने भाई या बहन के लिए सुबह ब्रेकफास्ट बनाकर बेड पर दें और साथ में खाएं.
अपने भाई या बहन के लिए घर पर स्पा बुक कर दें. जिससे वो रिलैक्स कर सकें और थकान मिटा सकें.
इस दिन मूवी प्लैन करने से बेहतर और क्या हो सकता है.
मूवी के बाद खाना खिलाने के लिए उनके फेवरेट रेस्टोरेंट में ज़रूर लेकर जाएं.
बजट थोड़ा ज़्यादा है तो अपने भाई या बहन के लिए उनके दोस्तों के साथ कहीं स्टेकेशन प्लैन करें.
कुछ भी समझ ना आए तो गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं. इससे उन्हें उन जो भी चाहिए हो वह खुद ले लेंगे.