Rakhi Surprise: भाई-बहन के लिए 6 सरप्राइज़ आइडियाज़

By Editorji News Desk
Published on | Aug 20, 2023

सरप्राइज़ आइडियाज़

रक्षा बंधन के दिन अपने भाई या बहन को सरप्राइज़ देना चाहते हैं तो ये रहे आपके लिए कुछ आइडियाज़.

ब्रेकफास्ट

अपने भाई या बहन के लिए सुबह ब्रेकफास्ट बनाकर बेड पर दें और साथ में खाएं.

घर पर स्पा

अपने भाई या बहन के लिए घर पर स्पा बुक कर दें. जिससे वो रिलैक्स कर सकें और थकान मिटा सकें.

मूवी पर ले जाएं

इस दिन मूवी प्लैन करने से बेहतर और क्या हो सकता है.

फेवरेट रेस्टोरेंट में ले जाएं

मूवी के बाद खाना खिलाने के लिए उनके फेवरेट रेस्टोरेंट में ज़रूर लेकर जाएं.

स्टेकेशन बुक करें

बजट थोड़ा ज़्यादा है तो अपने भाई या बहन के लिए उनके दोस्तों के साथ कहीं स्टेकेशन प्लैन करें.

गिफ्ट वाउचर

कुछ भी समझ ना आए तो गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं. इससे उन्हें उन जो भी चाहिए हो वह खुद ले लेंगे.