Tulsi Benefits: जानिये एक तुलसी के 6 जादुई फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Nov 18, 2023

रात में ऑक्सीजन छोड़ता है

विज्ञान के मुताबिक तुलसी का पौधा आम पौधे के विपरीत रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है. तुलसी पत्ता एक औषधि के रूप में तो इस्तेमाल होता है

तुलसी की चाय फायदेमंद

आयु्र्वेद के जानकारों के मुताबिक, हर रोज एक कप तुलसी की चाय एक दिन के योगाभ्यास के बराबर फायदा पहुंचती है.

हॉर्मोन होता है रेग्युलेट

तुलसी के पत्ते शरीर में न्यूरोट्रांसमीटर को उत्तजित करते हैं जिससे हॉर्मोन रेग्युलेट होते हैं

तनाव से मुक्ति

तुलसी में मौजूद एडाप्टोजेन एक बेहतरीन स्ट्रेस बस्टर है जिससे डिप्रेशन और किसी भी तरह के तनाव से लड़ने में मदद मिलती है.

बॉडी डिटॉक्स करता है

हिन्दुओं के लिए पूजनीय तुलसी शरीर को डिटॉक्सीफाई करने और पेट से जुडी समस्याओं को दूर करने में भी मददगार है.

घरेलू वैध है तुलसी

चाहे वो जोड़ों का दर्द हो, सांस की बदबू हो या फिर सर्दी-जुकाम, ये पावरफुल पौधा अपने आप में एक घरेलू वैध है.