Custard Apple benefit: पोषक तत्वों का खजाना है शरीफ शरीफा

By Editorji News Desk
Published on | Nov 17, 2023

कब्ज से आराम

शरीफा कॉपर और डाइट्री फाइबर का रिच सोर्स है. ये कब्ज़ और पाचन से जुड़ी परेशानियों में बेहद राहत देता है.

रखे दिल का ख्याल

शरीफे में भरपूर मात्रा में पोटैशियम और मैग्नीशियम पाये जाते हैं जो दिल की हेल्दी रखने में मददगार है.

आंखों के लिए सुपरफूड

आंखों की सेहत के लिए शरीफा खाएं. इसमें विटामिन ए, सी और दूसरे पोषक तत्व होते हैं जो इसे आंखों के लिए सुपरफूड बनाते हैं.

स्किन का बेस्ट फ्रेंड

विटामिन ए भरपूर मात्रा में होने से ये स्किन के लिए भी फायदेमंद है. ये स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ साथ रेडनेस और सूजन से राहत दिलाता है.

अस्थमा में फायदेमंद

अस्थमा के मरीजों के लिए शरीफा फायदेमंद होता है क्योंकि ये विटामिन बी6 का बेहतरीन सोर्स है.

थकान को करे दूर

पोटैशियम से भरपूर शरीफा बल्ड सर्कुलेशन को सुधार कर थकान को दूर करता है.

रोटी से वजन होगा कम