Day Time इवेंट के लिए बेस्ट है Triptii Dimri के ये 5 लुक्स

By Editorji News Desk
Published on | Dec 08, 2023

तृप्ति डिमरी का फैशन सेंस है कमाल

तृप्ति डिमरी अपने अपीयरेंस और एलिगेंस से हर किसी को इंप्रेस कर देती हैं. उनका फैशन सेंस भी कमाल का है. उनके इस 5 लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकते हैं

Image Credit: Instagram

शीयर साड़ी

सीक्वीन स्ट्रैप ब्लाउज के साथ वर्क वाली शीयर साड़ी किसी भी दिन की शादी या इवेंट के लिए एक ग्लैमरस च्वॉइस है.

Image Credit: Instagram

प्लेन साटिन सूट

कोई फैमिली गैदरिंग हो या कैजुअल इवेंट साटिन प्लेन सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट वेलवेट दुपट्टा परफेक्ट है. खासकर सर्दियों में वेलवेट हमेशा ट्रेंड में रहता है

Image Credit: Instagram

एंब्रॉयडरी वाला लहंगा

एंब्रायडरी वाले लहंगे में तृप्ति के इस बोहो लुक को आप किसी फ्रेंड या कजिन की वेडिंग में ऑप्ट कर सकते हैं. जंक जूलरी के साथ ये लुक परफेक्ट है

Image Credit: Instagram

ऑर्गैंजा साड़ी

स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ तृप्ति की ये येलो ऑर्गैंजा साड़ी किसी भी इवेंट के लिए आइडियल च्वाइस है. मेसी बन के साथ ये साड़ी लुक बेहद फ्रेश लुक देगा

Image Credit: Instagram

व्हाइट ब्लेजर वन ड्रेस

तृप्ति की व्हाइट ब्लेजर लुक की ये ड्रेस किसी भी डे टाइम कॉफी डेट या फिर ऑफिशियल मीटिंग के लिए बेस्ट है.

Image Credit: Instagram