तृप्ति डिमरी अपने अपीयरेंस और एलिगेंस से हर किसी को इंप्रेस कर देती हैं. उनका फैशन सेंस भी कमाल का है. उनके इस 5 लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकते हैं
सीक्वीन स्ट्रैप ब्लाउज के साथ वर्क वाली शीयर साड़ी किसी भी दिन की शादी या इवेंट के लिए एक ग्लैमरस च्वॉइस है.
कोई फैमिली गैदरिंग हो या कैजुअल इवेंट साटिन प्लेन सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट वेलवेट दुपट्टा परफेक्ट है. खासकर सर्दियों में वेलवेट हमेशा ट्रेंड में रहता है
एंब्रायडरी वाले लहंगे में तृप्ति के इस बोहो लुक को आप किसी फ्रेंड या कजिन की वेडिंग में ऑप्ट कर सकते हैं. जंक जूलरी के साथ ये लुक परफेक्ट है
स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ तृप्ति की ये येलो ऑर्गैंजा साड़ी किसी भी इवेंट के लिए आइडियल च्वाइस है. मेसी बन के साथ ये साड़ी लुक बेहद फ्रेश लुक देगा
तृप्ति की व्हाइट ब्लेजर लुक की ये ड्रेस किसी भी डे टाइम कॉफी डेट या फिर ऑफिशियल मीटिंग के लिए बेस्ट है.