बैक्टीरिया से भरी होती है टॉयलेट सीट, इसीलिए यूज करने से पहले और बाद में सैनिटाइजर से जरूर साफ करें
गंदे टॉयलेट कई तरह की बीमारियों का घर है. टॉयलेट सीट को हमेशा ढक्कन बंद करने के बाद फ्लश करें इससे बैक्टीरिया इधर उधर नहीं फैलेंगे
कीटाणुओं को दूर करने के लिए टॉयलेट के फर्श को सूखा रखने की कोशिश करें क्योंकि नमी वाली जगहों पर बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं
टॉयलेट इस्तेमाल करने के तुरंत बाद हाथों साबुन से जरूरी धोएं. टॉयलेट हाइजीन के लिए हाथों को साफ करना बेहद जरूरी है
अगर आपका टॉयलेट और बाथरून कॉमन है, तो कमोड के पास साबुन, शैम्पू या बाथरूम से जुड़ा कोई सामान ना रखें.
टॉयलेट में फोन लेकर ना जाएं. इससे वहां मौजूद बैक्टीरिया फोन या दूसरे डिवाइस पर चिपक सकते हैं जो आपके टॉयलेट से बाहर कमरे तक आ सकते हैं.