Toilet Hygiene Tips: इन तरीकों से मेनटेन करें टॉयलेट हाइजीन

By Editorji News Desk
Published on | Nov 22, 2023

टायलेट सीट की सफाई पर ध्यान दें

बैक्टीरिया से भरी होती है टॉयलेट सीट, इसीलिए यूज करने से पहले और बाद में सैनिटाइजर से जरूर साफ करें

सही तरीके से फ्लश करें

गंदे टॉयलेट कई तरह की बीमारियों का घर है. टॉयलेट सीट को हमेशा ढक्कन बंद करने के बाद फ्लश करें इससे बैक्टीरिया इधर उधर नहीं फैलेंगे

टॉयलेट के फर्श को साफ रखें

कीटाणुओं को दूर करने के लिए टॉयलेट के फर्श को सूखा रखने की कोशिश करें क्योंकि नमी वाली जगहों पर बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं

हाथों को जरूर धोएं

टॉयलेट इस्तेमाल करने के तुरंत बाद हाथों साबुन से जरूरी धोएं. टॉयलेट हाइजीन के लिए हाथों को साफ करना बेहद जरूरी है

कमोड के पास ना रखें साबून

अगर आपका टॉयलेट और बाथरून कॉमन है, तो कमोड के पास साबुन, शैम्पू या बाथरूम से जुड़ा कोई सामान ना रखें.

फोन का ना करें इस्तेमाल

टॉयलेट में फोन लेकर ना जाएं. इससे वहां मौजूद बैक्टीरिया फोन या दूसरे डिवाइस पर चिपक सकते हैं जो आपके टॉयलेट से बाहर कमरे तक आ सकते हैं.