Woolen Care: स्वेटर से रोवें हटाने के ये 5 आसान तरीके

By Editorji News Desk
Published on | Nov 05, 2023

स्वेटर से हटाएं रोवें

अगर आपके स्वेटर में रोवें लग गए हैं तो हम बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जो आसानी से हट जाएंगे

कंघी से हटाएं

मीडियम साइज वाली कंघी लेकर स्वेटर पर ऊपर से नीचे की तरफ धीरे-धीरे चलाएं. 2-3 बार ऐसा करने से स्वेटर पहले की तरह लिंट फ्री हो जाएगा.

सिरके वाला पानी से धोएं

स्वेटर साफ करने के बाद आखिर में सिरके वाले पानी में हाथों से रगड़ कर साफ करें और भी सूखने के लिए डाल दें.

मास्किंग टेप

ऊनी कपड़ों से रोवां हटाने का एक बेहद आसान तरीका है मास्किंग टेप. जब टेप स्वेटर पर चिपकेगा तो हटाते समय सारे रोएं टेप पर चिपक जाएंगे.

प्यूमिक स्टोन

प्यूमिक स्टोन को स्वेटर पर धीरे-धीरे रब करें, इससे रोएं आसानी से निकल जाएंगे और आपका स्वेटर पहले जैसा नया नजर आने लगेगा.

रेज़र

दाढ़ी बनाने वाले रेजर से भी आप रोवें हटा सकते हैं. बस रेज़र को स्वेटर पर धीरे-धीरे इस्तेमाल करें, आपका स्वेटर लिंट फ्री हो जाएगा.