अगर आपके स्वेटर में रोवें लग गए हैं तो हम बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जो आसानी से हट जाएंगे
मीडियम साइज वाली कंघी लेकर स्वेटर पर ऊपर से नीचे की तरफ धीरे-धीरे चलाएं. 2-3 बार ऐसा करने से स्वेटर पहले की तरह लिंट फ्री हो जाएगा.
स्वेटर साफ करने के बाद आखिर में सिरके वाले पानी में हाथों से रगड़ कर साफ करें और भी सूखने के लिए डाल दें.
ऊनी कपड़ों से रोवां हटाने का एक बेहद आसान तरीका है मास्किंग टेप. जब टेप स्वेटर पर चिपकेगा तो हटाते समय सारे रोएं टेप पर चिपक जाएंगे.
प्यूमिक स्टोन को स्वेटर पर धीरे-धीरे रब करें, इससे रोएं आसानी से निकल जाएंगे और आपका स्वेटर पहले जैसा नया नजर आने लगेगा.
दाढ़ी बनाने वाले रेजर से भी आप रोवें हटा सकते हैं. बस रेज़र को स्वेटर पर धीरे-धीरे इस्तेमाल करें, आपका स्वेटर लिंट फ्री हो जाएगा.