Hydration: ये 6 लक्षण बताएंगे बॉडी में पानी की कमी

By Editorji News Desk
Published on | Aug 01, 2023

स्किन हेल्थ

अगर आप डिहाइड्रेटेड हैं तो आपकी त्वचा बेजान और रूखी सूखी लगेगी.

होठ फटना

अगर आपके होठ बार-बार फटते हैं तो हो सकता है कि आप सही मात्रा में पानी नहीं पी रहे हैं.

चक्कर आना

अगर गर्मी के कारण पसीना ज़्यादा निकल गया है तो आपको पानी की कमी हो सकती है और चक्कर आ सकते हैं.

आखें ड्राई होना

जब बॉडी में पानी की कमी होती है तो आंखे भी रूखी-सूखी हो जाती हैं और ड्राइनेस की वजह से आंखे इरिटेट होने लगती हैं.

मुंह से बदबू आना

पानी की कमी से सलाइवा कम बनता है और अधिकतर बैक्टीरिया मुंह में ही रह जाते हैं जिसके कारण बदबू आती है.

प्यास लगना

कई बार पानी पीने के बावजूद भी प्यास नहीं बुझती है. ये साइन होता है कि आपकी बॉडी अंदर से डिहाइड्रेटेड है

डिटॉक्स करने का तरीक