Body Detox: बॉडी डिटॉक्स करने के 10 तरीके

By Editorji News Desk
Published on | Jul 29, 2023

इंटरमिटेंट फास्टिंग

बॉडी डिटॉक्स की शुरुआत आप इंटरमिटेंट फास्टिंग से कर सकते हैं. इस दौरान सिर्फ फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल्स खाएं.

पैकेज्ड ड्रिंक्स अवॉयड करें

पैकेज्ड ड्रिंक्स जैसे जूस और शेक वगेरा न पीएं इसमें बहुत सारे प्रिज़र्वेटिव्स, फ्लेवर और कलर मिलाए जाते हैं.

नींद

बॉडी को रिलैक्स करने के लिए भरपूर नींद लेना बेहद ज़रूरी होता है ताकि बॉडी रिपेयर हो सके.

अल्कोहल और कैफीन

आप अल्कोहल और कैफीन का सेवन कम से कम करें क्योंकि इससे लिवर पर बुरा असर पड़ता है.

एक्सरसाइज़ करें

फिज़िकल एक्टिवटी जैसे रनिंग वगेरा करें ताकि बॉडी से पसीने के साथ टॉक्सिन्स बाहर निकल सकें.

हर्बल टी

हर्बल टी में नेचुरल क्लींजिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं इसलिए ग्रीन टी, माचा टी ट्राई करें.

डीप ब्रीथिंग करें

डीप ब्रीथिंग एक्सरसाइज़ से लंग्स हेल्दी रहते हैं और शरीर से कॉर्बन-डाइऑक्साइड बाहर निकल जाती है.

नींबू पानी

अपने सुबह के रूटीन में एक गिलास गर्म पानी में नींबू डालकर पीना शामिल करें.

योगा करें

योगा करने से आपका स्ट्रेस रिलीज़ होता है और माइंड और बॉडी रिलैक्स होते हैं.

टॉक्सिन्स से दूर रहें

ऐसी चीज़ों या खाने से दूर रहें जिसमें पेस्टिसाइड या केमिकल हों.