Tattoo aftercare: टैटू बनवाने के बाद इन तरीकों से करें केयर

By Editorji News Desk
Published on | Nov 21, 2023

टैटू की केयर है जरूरी

सिर्फ टैटू बनवाना ही काफी नहीं. इसकी केयर कैसे करनी है ये भी जानना जरूरी है ताकि आपको किसी तरह का स्किन इंफेक्शन ना हो जाए.

बैंडेज से कवर करें

टैटू बनवाने के तुरंत बाद उस पर बैंडेज या प्लास्टिक Wrap से कुछ घंटों के लिए ढंक कर रखें. इसस से स्किन बैक्टीरिया, धूप और कपड़े के रगड़ से बचा रहेगा.

पेट्रोलियम जेली लगाएं

बैंडेज और प्लास्टिक कवर को हटाने के बाद टैटू को एंटी बैक्टीरियल साबून से धोएं. फिर उसपर कोई एंटीबैक्टीरियल क्रीम या फिर पेट्रोलियम जेली लगाएं.

टैटू को 2-4 बार धोएं

अपने टैटू को दिन में दो बार साबुन और पानी से धोएं और सुखाकर फिर से मलहम लगाएं. ऐसा 2 से 4 हफ्ते तक करें.

गर्म पानी से नहाने से बचें

गर्म पानी से नहाने से बचें और घर से बाहर निकलने पर सनस्क्रीन लगाएं ताकि आपका टैटू का रंग फीका ना पड़े.

टैटू की रंग नहीं पड़ेगा जल्दी फीका

टैटू की अच्छे से देखभाल करने पर ना सिर्फ आपकी स्किन इंफेक्शन से बचा रहेगा बल्कि लंबे समय तक टैटू की सुंदरता भी बरकरार रहेगी.