सिर्फ टैटू बनवाना ही काफी नहीं. इसकी केयर कैसे करनी है ये भी जानना जरूरी है ताकि आपको किसी तरह का स्किन इंफेक्शन ना हो जाए.
टैटू बनवाने के तुरंत बाद उस पर बैंडेज या प्लास्टिक Wrap से कुछ घंटों के लिए ढंक कर रखें. इसस से स्किन बैक्टीरिया, धूप और कपड़े के रगड़ से बचा रहेगा.
बैंडेज और प्लास्टिक कवर को हटाने के बाद टैटू को एंटी बैक्टीरियल साबून से धोएं. फिर उसपर कोई एंटीबैक्टीरियल क्रीम या फिर पेट्रोलियम जेली लगाएं.
अपने टैटू को दिन में दो बार साबुन और पानी से धोएं और सुखाकर फिर से मलहम लगाएं. ऐसा 2 से 4 हफ्ते तक करें.
गर्म पानी से नहाने से बचें और घर से बाहर निकलने पर सनस्क्रीन लगाएं ताकि आपका टैटू का रंग फीका ना पड़े.
टैटू की अच्छे से देखभाल करने पर ना सिर्फ आपकी स्किन इंफेक्शन से बचा रहेगा बल्कि लंबे समय तक टैटू की सुंदरता भी बरकरार रहेगी.