Post Facial Care: फेशियल के बाद ग्लो बरकरार रखेंगी 6 चीज़ें

By Editorji News Desk
Published on | Nov 20, 2023

फेशियल के बाद कैसे करें केयर

फेशियल के बाद ग्लो मेन्टेन करने के लिए स्पेसिफिक प्रोडक्ट्स यूज़ करके अपनी स्किन को नरीश करना चाहिए. जानिए फेशियल के बाद फेस पर क्या लगा सकते है.

मॉइस्चराइजर

फेशियल के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे और ड्राईनेस ना हो.

विटामिन सी सीरम

विटामिन सी सीरम आपकी स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है और डार्क स्पॉट्स को कम करने में भी सहायक होता है.

हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट

अगर आपकी स्किन थोड़ी ड्राई लगती है तो हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें. ये आपकी स्किन को इंस्टेंट फ्रेशनेस देगा.

रोज़ वॉटर

गुलाब जल फेस पर स्प्रे करने से स्किन फ्रेश और हाइड्रेटेड रहती है.

एलो वेरा जेल

एलो वेरा जेल आपकी स्किन को सूद करता है और उसे नरीश भी करता है.

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन भी एक अच्छा मॉइस्चराइजिंग एजेंट है. थोड़ा सा ग्लिसरीन और रोज़ वॉटर का मिक्सचर बनाकर लगा सकते हैं.