नवरात्रि पर रणबीर कपूर की तरह करें स्टाइल

By Editorji News Desk
Published on | Oct 12, 2023

बंदगला

नवरात्रि की पूजा के लिए आप बंदगला ट्राई कर सकते हैं. अगर पूजा में नेवी ब्लू कलर नहीं पहना चाहते तो आप कोई और कलर इस तरह से स्टाइल कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram

सिल्वर कुर्ता

त्योहार के समय आप सिल्वर कलर का कुर्ता ग्रे कलर की जैकेट के साथ ट्राई कर सकते हैं.

Image Credit: Instagram

ऑल टाइम फेवरेट व्हाइट

व्हाइट कलर का कुर्ता पजामा हमेशा अच्छा लगता है.

Image Credit: Instagram

कॉफी कलर

डांडिया नाइट के लिए आप कॉफी कलर का कुर्ता शॉर्ट जैकेट के साथ पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

पिंक और व्हाइट

पूजा के लिए आप पिंक या मरून को व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन के साथ चुन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

स्ट्राइप्ड कुर्ता

फेस्टिवल के लिए स्ट्राइप्ड कुर्ते को एम्ब्रॉयडरी जैकेट के साथ पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagram

सॉलिड कुर्ता

इस दिन आप कोई भी कलर का प्लेन कुर्ता पहन सकते हैं.

Image Credit: Instagramराघव चड्ढा के लुक्स