राघव संसद के साथ-साथ रैंप पर भी नज़र आ चुके हैं. ये तस्वीर लैक्मे फैशन वीक 2022 की है.
स्विट्जरलैंड में वाइट शर्ट और ब्लू स्वेटर पहने राघव चड्ढा का लुक काफी कूल है.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का हिस्सा बनने के लिए ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट के साथ राघव ने डार्क ब्लू और ग्रीन कलर की टाई लगाई है.
धरने पर बैठे राघव का टफ लुक नज़र आ रहा है. यहां वह व्हाइट शर्ट, ग्रे पैंट और ब्लैक जैकेट में नज़र आए.
अवॉर्ड लेने के लिए राघव ने ब्लैक सूट, व्हाइट शर्ट और रेड कलर की टाई को चुना.
ब्लैक कुर्ते पजामे में राघव चड्ढा का लुक फैशन लर्वस के लिए काफी इंस्पाइरिंग है.
ये कहना तो बिललुक गलत नहीं होगा कि राघव की ऑल टाइम फेवरेट व्हाइट शर्ट है.
ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्राउन लोफर्स पहन संसद में खड़े राघव चड्ढा का लुक कमाल का है.
मंदिर जाने के लिए राघव चड्ढा सफेद कुर्ते के साथ लाल चुन्नी में नज़र आए.
ब्लैक कुर्ता, व्हाइट पजामा और ब्लैक लोफर्स, एक दम पर्फेक्ट लुक.