Sweet Potato Benefits: एक शकरकंद के अनगिनत फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Oct 30, 2023

शकरकंद के 6 बड़े फायदे

क्या आपको पता है कि अमेरिकन डायबिटीज़ एसोसिएशन के मुताबिक, मीठा स्वाद देना शकरकंद शुगर के मरीज़ों के लिए बेहद फायदेमंद है.

फाइबर से भरपूर

ये कंदमूल फाइबर से भरपूर होता है जो शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल में भी रखता है. इसमें मौजूद स्टार्च शुगर को रिलीज होने में देर करता है

उबालने से GI होता है कम

इसको उबालने से इसके जड़ का ग्लाइसेमिक इंडेक्स हो जाता है, जिससे ये एक शानदार मिठाई का ऑप्शन भी बन जाता है

आंत के लिए सेहतमंद

इसके अलावा शकरकंद आंत में गुड बैक्टीरिया को बढ़ा कर आंतों की हेल्थ को बनाये रखने में मदद करता है

बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर

शकरकंद में मौजूद कैरोटीनॉयड एक बेहतरीन इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करता है. इसका बीटा-कैरोटीन स्किन को सूरज के अल्ट्रावायलट किरणों से भी बचाता है

विटामिन A का बढ़िया स्रोत

आंखों की सेहत के लिए भी शकरकंद बेहद फायदेमंद है. कहते हैं कि शकरकंद से शरीर की 90% तक विटामिन A की पूर्ति हो जाती है

मशरूम के फायदे