Summer Roti: गर्मी में खाएं 6 आटे की रोटी, शरीर में बनी रहेगी ठंडक

By Editorji News Desk
Published on | Apr 14, 2024

गर्मी का मौसम

गर्मियों का मौसम आ गया है जिसमें खाने-पीने का भी खास ख्याल रखना चाहिए. वहीं सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में रोटियां खाई जाती हैं.

कौन-से आटे की रोटी खाएं?

ऐसे में चलिए जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में किस आटे की रोटी खाने से शरीर में ठंडक बनी रहती है.

गेहूं के आटे की रोटी

गेहूं की तासीर ठंडी होती है इसलिए गेहूं के आटे की रोटियां गर्मी के मौसम में खाई जा सकती हैं.

गेहूं की छिलके का आटा

चोकर यानि गेहूं की छिलके वाला आटा खाने से पाचन तंत्र ठीक रहता है.

चने का आटे

प्रोटीन से भरपूर चने के आटे की भी तासीर ठंडी होती है इसलिए गर्म मौसम में इसे अपनी डायट में शामिल करें.

जौ का आटा

जौ का आटा पेट को ठंडा रखने में मदद करेगा. ठंडी तासीर होने के साथ इसमें कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए भी फायदेमंद होते हैं.

ज्वार का आटा

प्रोटीन, विटामिन बी और मिनरल्स से भरपूर ज्वार का आटा शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है.