चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को निखारने के लिए चीनी से नैचुरल स्क्रब और फेस पैक बनाए जा सकते हैं. आइये जानते हैं.
एक चम्मच चीनी को एक चम्मच शहद के साथ मिलाएं. इस मिक्सचर को सर्किुलर मोशन में चेहरे पर लगाएं. कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें.
चीनी को दही के साथ मिलाएं और इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और सूखने दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. यह पैक त्वचा को मॉइस्चराइज़्ड रखेगा.
चीनी को नींबू के रस के साथ मिलाएं. चेहरे पर अप्लाई करें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. ठंडे पानी से धो लें. यह मास्क चेहरे को निखार देने में मदद करेगा.
चीनी को बेसन के साथ मिलाएं और थोड़ा-सा पानी डालकर पेस्ट बना लें. चेहरे पर इसे लगाएं और हल्की मालिश करें. कुछ मिनट तक लगा रहने दें फिर पानी से धो लें.
चीनी को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें. 15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
ध्यान रहे कि हर व्यक्ति की स्किन अलग होती है इसलिए चीनी का इस्तेमाल शुरू करने से पहले छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट करना भी जरूरी है.