सर्दियों में चेहरे को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. ठंडी हवा स्किन को हार्श बना देते हैं. इसे दूर करने में कुछ फेशियल ऑयल बेहद काम के हैं
ड्राई स्किन वालों के लिए इस तेल को रेकमेंड किया जाता है. ये स्किन में मॉइश्चर को लॉक करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट बनती है.
आर्गन ऑयल विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होता है. ये स्किन को ड्राईनेस से बचाता है
अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है रोजहिप ऑयल. ये ना सिर्फ स्किन को पोषण देता है बल्कि ये स्किन को अंदर से रिपेयर करने का भी काम करता है
नारियल तेल अपने हाइड्रेशन और एंटी इंफ्लेमेटेरी गुणों के लिए मशहूर है. ये एक मल्टी परपस तेल है जो स्किन से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद है.
याद रखें कि अगर आप फेशियल ऑयल यूज कर रहे हैं तो इसे अपने स्किन केयर का सबसे आखिरी स्टेप में इस्तेमाल करें. इससे स्किन में नमी लॉक करने में मदद मिलेगी