स्टीम्ड ब्रेकफास्ट ऑप्शन्स हेल्दी और टेस्टी होते हैं. यहां कुछ स्टीम्ड ब्रेकफास्ट आइडियाज हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.
इडली बैटर बनाएं और उसे इडली मोल्ड्स में डालकर स्टीम करें और कोकोनट चटनी और सांभर के साथ सर्व करें.
ढोकला बैटर तैयार करें और उसे स्टीम में पकाएं. टमाटर की चटनी या पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें.
दाल और चावल को मिला कर खिचड़ी बनाएं और स्टीम करें. घी और दही के साथ सर्व करें.
रवा सब्ज़ी और मसालों से उपमा तैयार करें और स्टीम करें. कोकोनट चटनी या पिकल के साथ सर्व करें.
पोहा भी स्टीम करके खा सकते हैं. हरी चटनी, दही और सेव के साथ सर्व करें.
ओट्स, सूजी और दही से ढोकला बैटर बनाएं और स्टीम करें. टमाटर की चटनी के साथ खाएं.