Steamed Breakfast: हल्के नाश्ते के लिए ट्राई करें 6 स्टीम्ड डिशेज

By Editorji News Desk
Published on | Jan 31, 2024

स्टीम्ड ब्रेकफास्ट

स्टीम्ड ब्रेकफास्ट ऑप्शन्स हेल्दी और टेस्टी होते हैं. यहां कुछ स्टीम्ड ब्रेकफास्ट आइडियाज हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.

स्टीम्ड इडली

इडली बैटर बनाएं और उसे इडली मोल्ड्स में डालकर स्टीम करें और कोकोनट चटनी और सांभर के साथ सर्व करें.

ढोकला

ढोकला बैटर तैयार करें और उसे स्टीम में पकाएं. टमाटर की चटनी या पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें.

खिचड़ी

दाल और चावल को मिला कर खिचड़ी बनाएं और स्टीम करें. घी और दही के साथ सर्व करें.

स्टीम्ड उपमा

रवा सब्ज़ी और मसालों से उपमा तैयार करें और स्टीम करें. कोकोनट चटनी या पिकल के साथ सर्व करें.

स्टीम्ड पोहा

पोहा भी स्टीम करके खा सकते हैं. हरी चटनी, दही और सेव के साथ सर्व करें.

स्टीम्ड ओट्स ढोकला

ओट्स, सूजी और दही से ढोकला बैटर बनाएं और स्टीम करें. टमाटर की चटनी के साथ खाएं.