हॉर्मोन्स को बैलेंस करने के लिए नाश्ते में शामिल करें 6 हेल्दी चीजें

By Editorji News Desk
Published on | Jan 27, 2024

प्रोटीन

प्रोटीन डायट के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि ये हार्मोन बनाने के लिए महत्वपूर्ण अमीनो एसिड देता है. डायट में अंडे और ग्रीक योगर्ट जैसे प्रोटीन खाएं.

हेल्दी फैट

एवोकैडो और नट्स 'हार्मोन हीरो' हैं क्योंकि ये दोनों ही हार्मोन के सिंथेसिस में मदद करते हैं.

हरी पत्तीदार सब्जियां

अपने डायट में हरी पत्तीदार सब्जियों को जरूर शामिल करें. हरी पत्तीदार सब्जियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर हार्मोन संतुलन में मदद करते हैं

हाइड्रेशन सबसे जरूरी

सुबह-सुबह गुनगुना पानी आपकी काफी मदद करेगा. हार्मोन संतुलित रहे इसते लिए हाइड्रेशन सबसे अधिक जरूरी है.

अलसी के बीज

अलसी के बीज लिगनेन का रिच सोर्स है, जो एस्ट्रोजेन स्तर को संतुलित करने में मदद करता है. अपने डेली रूटीन में अलसी के बीजों को जरूर शामिल करें.

ग्रीन टी

ग्रीन टी ना केवल वजन घटाने में मदद करती है बल्कि शरीर में हार्मोनल संतुलन के लिए इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाने में भी मदद करती है.