नवरात्रि की शॉपिंग कर दीजिये शुरू, सस्ती खरीददारी की टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Oct 07, 2023

लोकल मार्केट जाएं

जब आपको एक साथ बहुत सारे ऑउटफिट लेने हों तब लोकल मार्केट से लेना सबसे बेस्ट होता है.

ऑनलाइन खरीदें

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स जैसे Amazon, Myntra, Flipkart पर आपके पसंदीदा कपड़े कम कीमत पर आसानी से मिल सकते हैं.

स्टिच करवाएं

अभी समय है कि आप आपकी पसंद के ट्रेडिशनल सूट या ब्लाउज़ वगेरा टेलर से स्टिच भी करवा सकते हैं.

एक्सेसरीज़ खरीदें

आप ड्रेसेस के साथ बैग्स, बैंगल्स, ज्वेलरी आपके एरिया के लोकल मार्केट से जाकर खरीद सकते हैं.

मॉल

फेस्टिवल के वक़्त सभी ब्रांड ऑफर्स देते हैं इसलिए समय कम है तो सीधा मॉल जाकर खरीदें.

सही समय

शॉपिंग करने के लिए सबसे सही समय त्योहार के पहले का ही होता है क्योंकि त्योहार के वक़्त रेट्स बढ़ जाती हैं.

10 हाथों की कहानी