मां दुर्गा के 10 हाथों में इन भगवानों ने दिये ये 10 शस्त्र

By Editorji News Desk
Published on | Oct 05, 2023

त्रिशूल

मां दुर्गा के 10 हाथों में से एक हाथ में त्रिशूल है, जिसे शिव जी ने मां दुर्गा को दिया था.

सुदर्शन चक्र

मां के एक हाथ में सुदर्शन चक्र है, जिसे विष्णु जी ने भेंट दिया था.

कमल का फूल

दुर्गा मां के हाथ में कमल का फूल भी है जिसे ब्रह्मा का प्रतीक माना जाता है.

धनुष और बाण

मां को धनुष और बाण पवनदेव और सूर्यदेव ने दिये थे, जिन्हें उर्जा का प्रतीक माना जाता है.

तलवार

मां के एक हाथ में तलवार है. गणेश जी ने मां दुर्गा को तलवार भेंट की थी.

वज्र

मां के हाथ में जो वज्र है उसे इंद्रदेव ने मां दुर्गा को दिया था.

भाला

शुभता के प्रतीक भाला को भगवान अग्नि ने माता को दिया था.

सांप

मां के एक हाथ में एक सांप भी है, जो शिवजी की उर्जा का प्रतीक है.

कुल्हाड़ी

मां दुर्गा के एक हाथ में कुल्हाड़ी है, जिसे भगवान विश्वकर्मा ने दिया था.

शंख

वरुण देव ने मां दुर्गा को शंख भेंट स्वरूप दिया था. मां के शंख की आवाज़ से ही असुरों का नाश हो जाता है.