स्किन से दाग-धब्बे हटाने और एंटी एजिंग के लिए केले के छिलके को शहद के साथ मिलाकर लगाएं और 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें.
सेब के छिलके से फेस टोनर बना सकते हैं एक गिलास पानी में सेब के छिलके डालकर उबाल लें. इस पानी को ठंडा करें और बस तैयार है आपका टोनर.
पपीते में पाए जाने वाले एंजाइम डेड स्किन स्किल्स को हटाने में मदद करते हैं. पपीते के छिलकों से स्किन की टैनिंग भी कम होती है .
विटामिन सी से भरपूर संतरे के छिलकों का इस्तेमाल दाग-धब्बे छुड़ाने और डेड स्किन सेल्स हटाने में करते हैं. इसको सुखाकर पीसकर दही और शहद के साथ लगाएं.
तरबूज के सफेद हिस्से से चेहरे को धीरे-धीरे स्क्रब करें. ये डेड सेल्स हटाकर चेहरे को ग्लोइंग और हाइड्रेटेड बनाता है.
अनार के छिलके झुर्रियों और झाइयों को हटाने में कारगर है. अनार के छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाएं और इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर लगाएं और फिर धो लें.