Mango: ज्यादा आम खाना बन सकता है परेशानी का सबब, जानें नुकसान

By Editorji News Desk
Published on | Apr 18, 2024

ज्यादा आम खाने के नुकसान

गर्मी के मौसम में आम खाए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा पके हुए आम खाने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं.

वेट गेन

आम में नैचुरल शुगर और कैलोरी होती है, जिसके ज्यादा सेवन से वजन बढ़ सकता है. इसलिए गर्मी के मौसम में ज्यादा आम खाने से परहेज करें.

डाइजेस्टिव परेशानी

आम को फलों का राजा कहा जाता है, लेकिन बहुत अधिक आम खाने से पेट संबंधी समस्याएं हो सकती है, जैसे सूजन, गैस, दस्त या पेट दर्द आदि.

हाई ब्लड शुगर लेवल

आम में पाए जाने वाले नैचुरल शुगर के कारण बॉडी में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ सकता है. यह डायबिटीज के पेशेंट के लिए नुकसानदायक है.

एलर्जी

कुछ लोगों को आम से एलर्जी हो सकती है. कई लोगों को आम खाने के बाद खुजली, सूजन या पित्ती जैसे लक्षण दिख सकते हैं.

दांतों की समस्याएं

आम में मौजूद हाई शुगर कंटेंट दांतों की समस्याओं जैसे कैविटी और दांतों में सड़न पैदा कर सकता है.

न्यूट्रियंट इंबैलेंस

आम में विटामिन सी, विटामिन ए और पोटेशियम पाया जाता है, लेकिन बैलेंस डाइट के बिना ज्यादा मात्रा में आम खाने से न्यूट्रियंट इनटेक का बैलेंस बिगड़ सकता

स्किन प्रॉब्लम्स

ज्यादा आम खाने से चेहरे पर मुंहासे हो सकते हैं. यही नहीं, स्किन पर खुजली भी हो सकती है. इसलिए सीमित मात्रा में आम खाएं.