Shaving Tips: पहली बार शेव करने वालों के लिए टिप्स

By Editorji News Desk
Published on | Aug 08, 2023

जब पहली बार करें शेव

पहली बार शेव करने जा रहे हैं तो थोड़ा नर्वस और थोड़ा एक्साइटिड होना लाज़मी है. आइये देखते हैं आपके लिए कुछ टिप्स.

सही रेज़र चुनें

पहली बार शेव कर रहे हों या 100वीं बार, अपनी स्किन, बालों की ग्रोथ और चेहरे की शेप देखकर रेज़र का चुनाव करें.

शेव करने से पहले क्या करें?

शेव करने से पहले चेहरा धो लें या नहाने के बाद शेव करें. इससे बालों पर नमी बनी रहेगी और बाल आसानी से निकल जाएंगे.

शेविंग जेल या फोम

एक अच्छी क्वालिटी का शेविंग जेल या फोम खरीदें जिससे जलन होने की संभावना कम ही हो. जेल को अच्छे से दाढ़ी पर लगाएं और 1 से 2 मिनट लगा रहने दें.

रेज़र करें

धीरे से रेज़र करना शुरू करें और बालों की ग्रोथ की दिशा में रेज़र करें. उल्टी तरफ रेज़र करने से इरिटेशन, दर्द और इनग्रोन हेयर हो सकते हैं.

बार-बार रेज़र ना मारें

एक जगह पर एक बार ही रेज़र करना सही है, ख़ासकर अगर आप यंग हैं तो. एक ही जगह पर बार-बार रेज़र ना करें.

कट लगना आम है

शेव करते समय अक्सर कट लग जाता है जिसमें जलन होती हैं तो घबराएं नहीं ऐसा होना आम बात है.

फिटकरी लगाएं

शेव करने के बाद चेहरे पर फिटकरी लगाएं. इससे कटी हुई जगह पर आराम मिलेगा और खून आना भी बंद हो जाएगा.

मॉइस्चराइज़र लगाएं

शेव करने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाना ना भूलें. इससे स्किन नरिश भी होगी और ड्राइनेस भी दूर होगी.

पुरुषों के लिए टिप्स