पहली बार शेव करने जा रहे हैं तो थोड़ा नर्वस और थोड़ा एक्साइटिड होना लाज़मी है. आइये देखते हैं आपके लिए कुछ टिप्स.
पहली बार शेव कर रहे हों या 100वीं बार, अपनी स्किन, बालों की ग्रोथ और चेहरे की शेप देखकर रेज़र का चुनाव करें.
शेव करने से पहले चेहरा धो लें या नहाने के बाद शेव करें. इससे बालों पर नमी बनी रहेगी और बाल आसानी से निकल जाएंगे.
एक अच्छी क्वालिटी का शेविंग जेल या फोम खरीदें जिससे जलन होने की संभावना कम ही हो. जेल को अच्छे से दाढ़ी पर लगाएं और 1 से 2 मिनट लगा रहने दें.
धीरे से रेज़र करना शुरू करें और बालों की ग्रोथ की दिशा में रेज़र करें. उल्टी तरफ रेज़र करने से इरिटेशन, दर्द और इनग्रोन हेयर हो सकते हैं.
एक जगह पर एक बार ही रेज़र करना सही है, ख़ासकर अगर आप यंग हैं तो. एक ही जगह पर बार-बार रेज़र ना करें.
शेव करते समय अक्सर कट लग जाता है जिसमें जलन होती हैं तो घबराएं नहीं ऐसा होना आम बात है.
शेव करने के बाद चेहरे पर फिटकरी लगाएं. इससे कटी हुई जगह पर आराम मिलेगा और खून आना भी बंद हो जाएगा.
शेव करने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाना ना भूलें. इससे स्किन नरिश भी होगी और ड्राइनेस भी दूर होगी.