सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले फेसवॉश करना न भूलें.
इस सीरम को लगाने से स्किन पर चमक आती है और डार्क स्पॉट्स घटते हैं.
स्किन ड्राई हो या ऑयली मॉइस्चराइज़र कभी भी स्किप न करें. इससे स्किन हेल्दी रहती है.
सनस्क्रीन स्किनकेयर रूटीन का सबसे ज़रूरी स्टेप होता है. इसलिए कम से कम 30 SPF की सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं.
डेड स्किन और गंदगी हटाने के लिए हफ्ते में कम से कम 1 बार स्क्रब ज़रूर करें ताकि आपके स्किन पोर्स बंद न हों.