Skincare Tips for Men: पुरुषों के लिए 5 स्किनकेयर सीक्रेट्स

By Editorji News Desk
Published on | Jul 28, 2023

क्लीन्ज़र

सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले फेसवॉश करना न भूलें.

विटामिन C सीरम

इस सीरम को लगाने से स्किन पर चमक आती है और डार्क स्पॉट्स घटते हैं.

मॉइस्चराइज़र

स्किन ड्राई हो या ऑयली मॉइस्चराइज़र कभी भी स्किप न करें. इससे स्किन हेल्दी रहती है.

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन स्किनकेयर रूटीन का सबसे ज़रूरी स्टेप होता है. इसलिए कम से कम 30 SPF की सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं.

स्क्रब

डेड स्किन और गंदगी हटाने के लिए हफ्ते में कम से कम 1 बार स्क्रब ज़रूर करें ताकि आपके स्किन पोर्स बंद न हों.